जींद । पंजाब नेशनल बैंक जींद ने अंशकालिक सफाई कर्मचारी पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जींद एवं कैथल में पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में अंशकालिक यानी पार्ट टाइम स्विपर के लिए आवेदन मांगे है. महिला व पुरुष दोनों वर्ग इन पदों पर आवेदन भेज सकते हैं. इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन तरीके से होंगे तथा आवेदन करने की कोई भी फीस नहीं होगी अर्थात यह आवेदन निशुल्क होंगे. कुल 42 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर नियुक्ति के लिए कोई भी शैक्षिक योग्यता जरूरी नहीं है अधिकतम रक्षक आवेदक भी इन पदों के लिए योग्य हैं. दसवीं पास इन पदों के लिए आवेदन ना करें.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2021 तक 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. नियमों के अनुसार आयु सीमा में कुछ छूट भी दी जाएगी. एससी के लिए अधिकतम आयु 29 वर्ष, ओबीसी के लिए 27 वर्ष, एससी व एसटी दिव्यांग के लिए 39 वर्ष, ओबीसी दिव्यांग के लिए 37 वर्ष, सामान्य वर्ग के दिव्यांग के लिए 34 वर्ष, 1984 में देश के मृतकों के परिजनों के लिए 27 वर्ष तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक होगी.
नियुक्ति स्थल- जींद व कैथल जिले के पीएनबी की शाखाओं में इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आरक्षण विवरण
जींद
- Sc – 5
- OBC- 8
- General-10
- EWS-2
कैथल
- Sc-3
- OBC- 5
- General- 7
- EWS- 2 ( कुल पदों में 1पद अस्थि दिव्यांग, 1 पदमूक बधीर, व 2 पद भूतपूर्व सैनिकों हेतु आरक्षित है )
आवेदन भेजने का पता
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 22 अप्रैल 2021 तक या इससे पहले मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन विकास), पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, खंड 1-4 डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग सेंटरसेक्टर 10 अर्बन इस्टेट , जींद 126102 हरियाणा के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की सम सत्यापित प्रतियां भेजी जानी चाहिए –
- शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र( यदि कोई हो तो )
- जन्मतिथि हेतु आधार कार्ड/ पैन कार्ड का जन्म प्रमाण पत्र
- ईडब्ल्यूएस जाति प्रमाण पत्र ( यदि आरक्षित वर्ग से संबंधित है )
- मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- जिला रोजगार प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि ( यदि हो तो)
- भूतपूर्व सैनिक,दिव्यांग होने पर संबंधित प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
अन्य ध्यान देने योग्य निर्देश
- आवेदन वाले लिफाफे पर पंजाब नेशनल बैंक, जींद मण्डल में अंशकलिक सफाईवाला नियुक्ति केटेगरी बड़े अक्षरों में अवश्य लिखें. लिफाफे पर अपना नाम व पता भी लिखें.
- आवेदन में किसी प्रकार की कोई कैटिंग व ओवर राइटिंग न करे.
- आवेदन पत्र हिंदी या अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में भरा जाये.
- पदों पर चयन बैंक द्वारा निर्धारित प्रकिया के अनुसार होगा, तथा चयनित होने वाले उमीदवारों को किसी प्रकार का कोई पत्र व्यवहार भी नहीं किया जाएगा.
- नियुक्ति के पदों में कमी या बढ़ोतरी करने का अधिकार बैंक प्रबंधन के पास सुरक्षित रहेगा.
- Ews व ओबीसी प्रमाण पत्र 1 वर्ष से पुराना नहीं होना चाहिए.
- केवल जींद व कैथल जिले के स्थाई निवासी ही इन पदों के लिए आवेदन भेजे.