हरियाणा दौरे पर आज महिलाओं को बड़ी सौगात देंगे PM मोदी, ‘बीमा सखी’ योजना का करेंगे शुभारंभ

पानीपत | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वो सेक्टर- 13, 17 के दशहरा ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘बीमा सखी योजना’ को लॉन्च करेंगे. आयोजन स्थल पर 32 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

Modi Photo

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए आयोजन स्थल के चारों तरफ 2 किलोमीटर तक SPG की सुरक्षा तैनात की गई है. 13 जिलों के एसपी, 40 डीएसपी और करीब साढ़े 3 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पानीपत के कुछ निजी स्कूलों ने छुट्टी करने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए 3,100 महिलाएं एक जैसे दुप्पटे ओढ़कर शोभायात्रा निकालेंगी.

क्या है बीमा सखी योजना

  • 18- 70 वर्ष उम्र की 10वीं कक्षा पास महिलाओं को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए है.
  • बीमा सखी योजना के लिए महिलाओं को बीमा के बारे में 2 साल की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • LIC एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी. ग्रेजुएट बीमा सखियों को विकास अधिकारी बनाया जाएगा.

बागवानी यूनिवर्सिटी की रखेंगे नींव

इस कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी, करनाल के मुख्य परिसर का नींव पत्थर भी रखेंगे. यह मुख्य परिसर 495 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 6 रीजनल अनुसंधान केंद्र भी खोले जाएंगे, जिन पर 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत राशि खर्च होगी.

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

जीटी रोड से सेक्टर 13- 17 में प्रवेश करते ही खाली 30 एकड़ जगह पर पार्किंग बनाई गई हैं. इसमें कार और बसों के लिए अलग- अलग व्यवस्था की गई है. कार सेक्टर 13- 17 कट से होकर पार्किंग में प्रवेश करेंगी व बस जीटी रोड पर आनंद गार्डन के पास से पार्किंग में प्रवेश करेंगी. यहां वाहनों से उतरकर सभी पंडाल द्वार तक पैदल जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit