पलवल में आज से गीता महोत्सव का आयोजन, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

पलवल | नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आज से जिला स्तरीय गीता महोत्सव (Gita Mahotsav) के आयोजन की शुरुआत हो रही है. डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की देख- रेख में जिला प्रशासन द्वारा आयोजन स्थल पर बिजली, पानी, सफाई, सुरक्षा व्यवस्था समेत तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. महोत्सव को लेकर जिन विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें अपनी ड्यूटी का निष्ठापूर्वक पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

Gita Mahotsav

विभिन्न विभागों की लगाई जाएगी 32 स्टॉल

एडीसी अखिल पिलानी ने बताया कि गीता महोत्सव में गीता से संबंधित प्रदर्शनी के अलावा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा विभागों द्वारा लगभग 32 स्टॉल लगाई जाएगी. जिनपर विभाग की योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके लिए स्टॉल पर संबंधित विभाग या संस्था का जिम्मेदार कर्मचारी या सदस्य नियुक्त किया जाएगा, ताकि लोगों को इन स्टॉल का लाभ मिल सके.

गीता के सार पर आयोजित होंगे कार्यक्रम व सेमिनार

9 दिसंबर यानि आज गीता महोत्सव के आयोजन की शुरुआत हवन यज्ञ से होगी. 3 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में गीता के सार पर आधारित प्रदर्शनी लगेगी. पहले दिन 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सेमिनार और उसके बाद दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

गीता महोत्सव कार्यक्रम के आखिरी दिन यानि 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व उसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे सेक्टर- 2 से शोभायात्रा शुरू होकर आयोजन स्थल तक पहुंचेगी. इसके बाद, शाम 5 बजे दीपोत्सव व आरती का आयोजन होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit