हरियाणा में तेज ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, आज होगी झमाझम बरसात; 11 से चलेगी शीतलहर

चंडीगढ़ | पहाड़ों में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को हरियाणा में भी देखा गया. यहाँ के पानीपत, पंचकूला, कैथल, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत के कुछ इलाकों व आसपास के क्षेत्रों में बादलवाही के साथ हल्की बरसात देखने को मिली, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सबसे कम तापमान हिसार का 4.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, पानीपत का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रहा. बीते 24 घंटे के दौरान दिन के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वर्तमान में प्रदेश के ज्यादातर जिलों का अधिकतम औसत तापमान 21 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 31 मार्च तक लागू होंगे 3 नए आपराधिक कानून, जानें क्या है इनकी खासियतें

BARISH HARYANA

11 दिसंबर से चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी देखने को मिलेगा और कुछ जिलों में गरज के साथ बरसात की संभावना बनी हुई है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के 18 जिलों में सुबह के समय धुंध देखने को मिल सकती है. 11 दिसंबर से शीत लहर भी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. 11 और 12 दिसंबर को हिसार, भिवानी, चरखी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, अंबाला और पंचकूला में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि शीत लहर के बाद रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार की योजनाओं का चाहिए लाभ, तो फैमिली आईडी में फटाफट निपटाएं यह काम

13 दिसंबर तक ऐसा रहेगा मौसम

हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ जिलों में धुंध देखने को मिलेगी. पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा और दिन- रात के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit