हरियाणा में गर्म ब्रांडेड कंबलों की यहाँ लगी बंपर सेल, कम दाम के बावजूद बेस्ट क्वालिटी

पानीपत | हरियाणा समेत तमाम उत्तर भारत के राज्यों में आजकल भीषण ठंड पड़ रही है. कंपकपाती सर्दी से पीछा छुड़ाने के लिए लोग गर्म सर्दियों के कपड़े खरीदना पसंद कर रहे हैं. जिन गर्म कपड़ों की क्वालिटी अच्छी होती है उनके रेट भी ज्यादा होते हैं. ऐसे में लोगों को क्वालिटी या जेब से समझौता करना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको हरियाणा के एक ऐसे बाजार के बारे में जानकारी देंगे, जहां से आप ब्रांडेड गरम कंबलों को बहुत ही कम दामों में खरीद पाएंगे. इनकी क्वालिटी भी काफी बेस्ट है. लोग अपनी पसंद के मुताबिक यहाँ से गर्म कंबल ले जाते हैं.

Kambal Blanket

यहाँ मिलेंगे बेहतरीन कंबल

पानीपत में बरखेड़ा नदी के पास सिद्धार्थ सिटी के सामने करौली शहर से गुजरने वाले NH- 11B हाइवे के पास खास गम और चमकीले कंबल धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. हाईवे से गुजरने वाले लोग यहाँ अपने वाहनों को रोक कर इन कंबलों की खरीदारी कर रहे हैं. पानीपत के इन चमकीले कम्बलों की क्वालिटी तो बेहतरीन है ही, इनकी कीमत बाजार से लगभग आधी है. ग्राहक खुद बताते हैं कि यहाँ बिकने वाले कम्बल की वैरायटी आमतौर पर बाजार मिलने वाले कंबलों की वैरायटी से भी ज्यादा है.

रजाइयों से भी ‘बीस’ हैं ये कंबल

कंबल बेचने वाले व्यापारी कहते हैं कि यहाँ जो कंबल बेचे जा रहे हैं, वह रजाइयों से भी शानदार हैं. ये कंबल सुपर सॉफ्ट कंपनी के हैं. पानीपत से आए व्यापारी बताते हैं कि हमारे यहाँ रोज डेढ़ सौ कंबल बिक रहे हैं. हमारे पास कंबल की 10 से 12 ब्रांडेड वैरायटी हैं, जिनकी कीमत 500 रूपए से लेकर ₹5,000 तक है. बाजार में ₹2000 तक में बिकने वाला कंबल यहाँ महज 1200 से ₹1300 में उपलब्ध हो जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit