पंजाब यूनिवर्सिटी ने सुरक्षा को लेकर उठाया बड़ा कदम, हॉस्टल में हर फ्लोर पर लगेंगे CCTV कैमरे

चंडीगढ़ | पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की हर फ्लोर पर अब CCTV कैमरों की पैनी नजर रहेगी. अब तक यह कैमरे हॉस्टल के कॉरिडोर में ही लगे हुए थे, लेकिन अब हर फ्लोर पर इन्हें लगाया जाएगा. इसके लिए बजट पास हो चुका है और टेंडर की प्रक्रिया भी जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी. हॉस्टल नंबर 3 में लगे 12 कैमरों में से आधे खराब चल रहे थे, जिनमें से 2 को ठीक करवा लिया गया था. अगले 15 दिनों में 8 और कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरों को वहाँ लगाया जाएगा, जहाँ कम आवा- जाही होती है. टेंडर के बाद कैमरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन जिलों में 4 दिन तक शीतलहर की चेतावनी, ठंड दिखाएंगी प्रकोप; आगे ऐसा रहेगा मौसम

Panjab University

हाई क्वालिटी वाले लगेंगे CCTV कैमरे

पीयू के हॉस्टल नंबर 3 के वार्डन डॉ. सुच्चा सिंह ने बताया कि हॉस्टल के सभी फ्लोर्स, मुख्य ब्लॉक और पार्किंग एरिया पर अब नाइट विजन वाले हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. लड़कियों के हॉस्टल नंबर 3 में 32 कैमरे लग चुके हैं. साल 2020- 21 में पहले चरण के रूप में 58 लाख रुपए और 2023 में दूसरे फेस के लिए 75 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से बेरोजगार हुए श्रमिकों के लिए अच्छी खबर, सरकार प्रति सप्ताह देगी 2539 रूपए

पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉक्टर अमित चौहान ने बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए बजट को बढ़ा दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit