दिल्ली वाले संभलकर करें पानी का उपयोग, 12 दिसंबर को इन इलाकों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) ने जानकारी साझा की है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के कार्य के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड एमबी रोड पर वायुसेनाबाद गेट- 3 और मदनगीरी टी- प्वाइंट के पास 900 मिमी और 600 मिमी व्यास की नई एमएस जल लाइन को संगम विहार मुख्य जल लाइन (1200/ 900/ 600 मिमी व्यास) से जोड़ने का कार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Success Story: बार- बार असफलताओं से भी नहीं मानी हार, CA ड्राप आउट ने पति के साथ ऐसे खड़ा किया 50 करोड़ का कारोबार

Water Pani

12 दिसंबर को प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि यह मुख्य जल लाइन ईएसआई अंडरग्राउंड रिजर्वायर/ बूस्टिंग पंपिंग स्टेशन से जुड़ी है. इस इंटरकनेक्शन कार्य के चलते 12 दिसंबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है.

इन इलाकों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

उपरोक्त कार्य के चलते 12 दिसंबर यानि वीरवार को तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर व देवली विधानसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, नॉर्दर्न कैंप बस्ती, एमबी रोड पर वायुसेना स्टेशन, संगम विहार, तिगरी गांव और तिगड़ी डीडीए फ्लैट्स, खानपुर गांव और खानपुर एक्सटेंशन, जेजे कॉलोनी खानपुर, दुग्गल कॉलोनी, जवाहर पार्क, राजू पार्क, शिव पार्क, बिहारी पार्क, कृष्णा पार्क, देवली गांव और आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.

यह भी पढ़े -  LIC ने महिलाओं को रोजगार देने के लिए शुरू की यह नई स्कीम, शुरुआत में 35000 महिलाओं को मिलेगा लाभ

जल बोर्ड ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे इस दौरान पानी का संभलकर उपयोग करें. ज्यादा पानी की बर्बादी न करें. अन्यथा, बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. कार्य पूरा होते ही जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit