चंडीगढ़ | पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. यहाँ लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आज मंगलवार से शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद, रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. साथ ही, स्मॉग की भी संभावना बनी हुई है.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
लगातार तीसरे दिन हिसार जिले का न्यूनतम तापमान सबसे कम 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे मौसम में लोग घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं. वहीं, विद्यार्थियों को कंपकपाती ठंड में स्कूल के लिए निकलना पड़ रहा है. IMD द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, अगले 4 दिनों तक प्रदेश में शीत लहर देखने को मिलेगी. पंचकूला, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी में शीतलहर को लेकर जारी किया गया है.
आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
पहाड़ों पर हो गिर रही बर्फ के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में छुटपुट बूंदाबांदी भी देखने को मिली है, जिससे तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. आज 10 अक्टूबर को प्रदेश के आठ जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 दिसंबर से फिर हल्की गति से उत्तर और उत्तरी पश्चिमी ठंडी हवाएं चलेंगी. आने वाले दिनों में और ज़्यादा ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!