दिल्ली के करीब खुद के घर का सपना करें पूरा, 24 से 62 लाख तक होगी कीमत; हाइवे से कनेक्टिविटी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास घर खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि नए साल के मौके पर आवास विकास परिषद गाजियाबाद के मंडोला विहार में आवासीय योजना लांच करने जा रहा है. मुख्यालय की आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम प्रस्ताव भेज दिया है. तारीख का ऐलान होते ही योजना को लांच कर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे.

House Ghar Flat

हाईवे से कनेक्टिविटी

दिल्ली- सहारनपुर हाईवे से कनेक्टिविटी के चलते मंडोला विहार में लोग रुचि दिखा रहे हैं. हालांकि, फ्लैट खरीदने में लोग अभी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं क्योंकि यहां पर आबादी बहुत कम है. इसलिए परिषद 226 मकानों की योजना लाई है. इसमें जितने रजिस्ट्रेशन होंगे, परिषद उतने ही मकान का निर्माण करेगी. किस्तों में भुगतान करने की सुविधा होगी और एकमुश्त भुगतान पर 5% की छूट मिलेगी.

यह भी पढ़े -  केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 53 फीसदी DA के बाद सरकार ने बढ़ाए 2 और भत्ते

संपत्ति प्रबंधक नृपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि EWS से लेकर HIG तक चार वर्गों में करीब 24- 62 लाख रूपए तक की कीमत के मकान बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ी कुछ आपत्तियां थी, जिनका निस्तारण कर फाइनल प्रस्ताव भेज दिया गया है. योजना से जुड़ी पंपलेट भी छप चुकी है और न्यू ईयर पर योजना लांच कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली वाले संभलकर करें पानी का उपयोग, 12 दिसंबर को इन इलाकों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

5 साल में होगा तैयार

मुख्य शहर के लगभग सभी इलाकों में फ्लैट या मकानों की कीमत 60 लाख या इससे अधिक ही है, जबकि पॉश इलाकों में आवास के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये तक की धनराशि का भुगतान करना पड़ता है. ऐसे में परिषद की अप्रूव्ड योजना में इतनी कम कीमत पर खुद के घर का सपना पूरा करने का यह सुनहरा मौका होगा. दिल्ली पास होने के कारण परिषद के अधिकारियों को भी इस योजना से बड़ी उम्मीद है. परिषद ने इस योजना की अवधि पांच साल रखी है और नए साल से इस योजना को पूरा करने के लिए धरातल पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CLAT परीक्षा रिजल्ट 2025 में हरियाणवी छात्रों ने लहराया परचम, टॉपर्स ने साझा की रणनीति

इस तरह के होंगे मकान

मंडोला विहार के सेक्टर- 5 में प्रस्तावित इस योजना में मकानों का कुल क्षेत्रफल 60 वर्गमीटर से 162 वर्गमीटर तक का होगा. 60 वर्गमीटर वाले मकान का कवर्ड एरिया 35 वर्गमीटर और 162 वर्गमीटर वाले मकान का कवर्ड एरिया 95 वर्गमीटर होगा. मकानों के अंदर बगीचे के साथ ओपन एरिया भी होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit