हरियाणा में नई सरकार के 2 महीने पूरे, CET पॉलिसी में भी नहीं हो पाया संशोधन; पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़ | हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार सत्ता में आई है. BJP पार्टी के फिर से सरकार बनाने के पीछे सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार ही बना हुआ था. इस सरकार ने नौकरियां देने का माहौल बनाया और इसके चलते प्रदेश में तीसरी बार सत्ता में भाजपा सरकार आई. भाजपा की सरकार बने दो माह बीतने को हैं, लेकिन अब तक न तो सरकार कच्ची भर्तियों को लेकर और न ही पक्की भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर पाई है.

College Girls

युवाओं को CET परीक्षा का इंतजार

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिये नौकरियां तो जरूर निकाली गई, लेकिन हाईकोर्ट की तरफ से आर्थिक, सामाजिक अंक और अनुभव के अंक देने पर रोक लगाने से यह भर्तियां ठंडे बस्ती में चली गई है. इसी प्रकार, ग्रुप सी और डी की भर्तियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तैयारियां काफ़ी सुस्त चल रही हैं. यहां पर भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीईटी पॉलिसी में संशोधन होना है, मगर अभी तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. ऐसे में सीईटी परीक्षा कब होगी, यह ही तय नहीं है. लगभग 13 लाख युवाओं को सीईटी की परीक्षा का इंतजार है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से बेरोजगार हुए श्रमिकों के लिए अच्छी खबर, सरकार प्रति सप्ताह देगी 2539 रूपए

सरकार बनने के 2 महीने बाद भी नहीं दिख रही तैयारी

हरियाणा में सरकारी और कच्ची नौकरियों को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले भर्तियों में पारदर्शिता व मेरिट मिशन के नाम पर खूब माहौल बनाया. नई सरकार के गठन के दिन ही 24 हजार से ज्यादा पदों के परिणाम जारी किए गए. इसके अलावा, सीएम सैनी ने 2 लाख नई नौकरियां देने का वादा किया था. जल्द ही, सीईटी की परीक्षा लेने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद, नई सरकार के गठन के दो महीने बाद भी सीईटी को लेकर कोई ठोस तैयारी नजर नहीं आ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठंड से बेकाबू हुए हालात, देश में सबसे ठंडे तीन शहर प्रदेश के; 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

संशोधन के बाद होगी सीईटी परीक्षा

हाईकोर्ट के आदेश पर सीईटी में आर्थिक, सामाजिक आधार पर दिए जाने वाले अंकों को हटाया जाना है. इसके लिए हरियाणा सरकार को अपनी सीईटी पॉलिसी को संशोधित करना है, मगर अभी इसको लेकर न तो कोई बैठक हुई है और न ही प्रक्रिया शुरू हुई है. सीईटी पॉलिसी में संशोधन के बाद सीईटी की परीक्षा होनी है. सरकार हाईकोर्ट में लिखित में दे चुकी है कि दिसंबर में परीक्षा का आयोजन कर दिया जाएगा, लेकिन इस मामले में लगातार देरी हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अब होगी कड़ाके की ठंड, 12 दिसंबर तक चलेगी शीतलहर; इस दिन बरसात संभव

HSSC अध्यक्ष का कहना जल्द होगी परीक्षा

ऐसे में अब यह परीक्षा जनवरी महीने के लास्ट या फरवरी की शुरुआत में हो सकती है. इस बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह का कहना है कि सीईटी परीक्षा को लेकर काम चल रहा है. अध्यक्ष का कहना है कि हमारी कोशिश है कि जल्द सीईटी की परीक्षा हो. सीईटी पॉलिसी में संशोधन के बाद परीक्षा की तिथि तय की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit