चंडीगढ़, Weather | दिसंबर का महीना शुरू होने के बाद हरियाणा में धीरे- धीरे सर्दी अपना रूप दिखाना शुरू कर चुकी है. आए दिन तापमान लुढ़कता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी होने के कारण उसका असर हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में 6 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है.
मौसम विभाग का ताज़ा अलर्ट जारी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने आज ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आमतौर पर 16 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम खुश्क बना रहेगा और हल्की गति से उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलेंगी. इससे रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं प्रदेश के कुछ एक इलाकों में अलसुबह हल्की धुंध छाए रहने की भी संभावना बनी हुई है.
आगे ऐसे रहेगा मौसम
मौसम में यह बदलाव पहाड़ों में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण देखने को मिल रहा है. इसके आंशिक प्रभाव के कारण हवा की दिशा में बदलाव देखने को मिलेगा इससे बादलवाही के आसार बने हुए हैं. साथ ही, आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!