नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CTET दिसंबर परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. CTET 2024 दिसंबर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटेट दिसंबर परीक्षा 2024 का आयोजन 14 और 15 दिसंबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा.
आज जारी हुए एडमिट कार्ड
इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा परीक्षा सिटी स्लिप पहले ही जारी किए जा चुके हैं. अब इसके एडमिट कार्ड आज 12 दिसंबर को जारी किए गए हैं. बता दें कि जो अभ्यर्थी CTET परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें अपने साथ इस CTET Admit Card को साथ ले जाना होगा. इसके अलावा, एक वैलिड आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाना आवश्यक होगा.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को CTET Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद, ‘CTET 2024 Admit Card Download’ के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद, अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई दे जाएगा.
- इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें.
- इसके अलावा, आगे दिए गए लिंक से भी आप डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.