हरियाणा में राशन डिपो धारकों की हुई बल्ले- बल्ले, कमीशन को लेकर सरकार ने सुनाई खुशखबरी

चंडीगढ़ | हरियाणा में राशन डिपो धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोगता मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर ने बताया कि डिपो धारकों के लिए 90 करोड़ रुपए की कमीशन राशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है और जल्द ही डिपो संचालकों को उनका कमीशन दिया जाएगा.

Ration Depot

गड़बड़ी पर रद्द होगा लाईसेंस

हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 32 लाख परिवारों को राशन वितरण किया जाता है. राशन डिपो की बात करें, तो इनकी संख्या का आंकड़ा 9,434 है. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर का कहना है कि हमारी सरकार राशन वितरण प्रणाली में पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि गड़बड़ी की शिकायते मिलें, तो डिपो धारक का लाईसेंस तुरंत रद्द किया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ट्रैफिक संभालने वाले जवान पहनेंगे नई वर्दी, 1 की होगी 9250 रूपये लागत

दिन में दो बार खुलेंगे डिपो

मंत्री राजेश नागर ने बताया कि लोगों को राशन वितरण की सूचना देने के लिए जहां गांवों व शहरों में मुनादी कराने का फैसला लिया गया है, तो वहीं साथ ही डिपो के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की योजना है, ताकि राशन वितरण की प्रकिया ईमानदारी से चलती रहें. उन्होंने कहा कि सर्दियों के दिनों में सुबह और शाम दो बार राशन डिपो पर राशन वितरण किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नई सरकार के 2 महीने पूरे, CET पॉलिसी में भी नहीं हो पाया संशोधन; पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने से वह प्रदेश भर के राशन डिपो पर औचक निरीक्षण करेंगे. इस दौरान देखा जाएगा कि राशन डिपो की व्यवस्था दुरुस्त चल रही है या नहीं. राशन डिपो से आवंटित होने वाले राशन की चोरी ना हो सके और राशन को लेकर हेरा- फेरी पर अंकुश लगें. इसके लिए हमारी सरकार पुख्ता इंतजाम करने जा रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit