फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद जिले में रेलवे स्टेशन बनाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. यहां के लोग लंबे समय से जिला मुख्यालय को रेल नेटवर्क से कनेक्ट करने की मांग उठाते आ रहें हैं. चुनावी समर के दौरान फतेहाबाद को कई बार रेल नेटवर्क से जोड़ने की घोषणाएं हो चुकी है, लेकिन आज तक इन घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ है.
रेल मंत्री ने दिया ये जवाब
सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने फतेहाबाद- अग्रोहा- हिसार को रेल नेटवर्क से जोड़ने का मुद्दा संसद में उठाया था, लेकिन रेल मंत्रालय ने फतेहाबाद जिला मुख्यालय को रेल नेटवर्क से जोड़ने के सर्वे को खारिज कर दिया है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब देते हुए कहा कि हिसार और सिरसा पहले ही भारतीय रेल नेटवर्क पर भट्टू कलां के रास्ते पूरी तरह जुड़ा हुआ है. फतेहाबाद- अग्रोहा के रास्ते हिसार से सिरसा तक सर्वे कराया गया था, लेकिन सर्वे में कम यातायात अनुमानों के कारण परियोजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. रेल मंत्रालय ने फतेहाबाद मुख्यालय को रेल नेटवर्क से जोड़ने की परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!