हिसार | महम के विधायक बलराज कुंडू ने अनिल विज को लेकर विपक्ष बयान दिया है. विपक्ष बलराज कुंडू ने कहा कि अनिल विज दिल के मरीज हो चुके हैं, वह कंगना रनौत के प्यार में पागल हो चुके हैं. उसे कंगना की ज्यादा फिक्र रहती है किसान कि नहीं. कुंडू ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री को लेकर यह बयान हिसार के बालसमंद के क्षेत्र में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर दिया. विधायक कुंडू ने पूछा कि कुरुक्षेत्र के पीपली में किसानों को लाठीचार्ज को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लाठी चार्ज तो हुआ ही नहीं, फिर कुंडू ने खरी की.
इससे पहले बलराज कुंडू हिसार के बालसमंद सात आठ दिनों तक बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिए धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए भी पहुंचे थे. हरियाणा सरकार के बारे में बलराज कुंडू ने कहा कि नाकाम सरकार वही काम करती है जहां सरकार का काम सिद्ध होता है. विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. सरकार को यह याद रखना चाहिए कि किसानों के साथ धोखा करने अन्नदाता तख्तों ताज के लायक नहीं छोड़ते.
भाकियू के महासचिव ने कही ये बात
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव दिलबाग सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे थे. सरकार की तरफ से कोई उनकी जानकारी लेने नहीं आया. किसानों से गिरदावरी करवाकर मुआवजा लेने की छोटी-सी मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि याद रखना चाहिए कि किसान अपनी पर आ गया तो सरकार को भी समझ नहीं आएगी.
जल्द किया जाएगा कोई बड़ा आंदोलन
युवा किसान नेता संदीप कुमार ने कहा कि नेताओं को ध्यान रखना चाहिए कि जो कुर्सी पर बैठे हैं वही जनता ने दिलवाई है. जो कुर्सी पर बिठाना जानते हैं वह गिराना भी जानते हैं. भाजपा नेता कहां गए सत्ता में आने से पहले कपड़े उतार कर किसान के साथ खड़े होते देते थे. सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा जो कि चंडीगढ़ तक जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!