सूरजकुंड मेले में आने वाले लोगों को अब नहीं होगी दिक्कत, यहाँ से भी ले पाएंगे एंट्री टिकट

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले में हर बार की तरह अबकी बार भी सूरजकुंड मेले (Surajkund Fair) का आयोजन किया जाने वाला है. अबकी बार यह मेला 7 फरवरी से लेकर 23 फरवरी 2025 तक चलेगा. इसके सफल आयोजन को लेकर प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां कर ली हैं.

Surajkund International Fair Faridabad

ऐसे खरीद पाएंगे टिकट

मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए खास तैयारियां की गई है. अब की बार यहाँ आने वाले पर्यटकों को मेट्रो स्टेशन पर भी टिकट उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके अलावा, दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप से भी पर्यटक इन्हें खरीद पाएंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) मेले के गेट पर टिकटों के लिए अलग से व्यवस्था करेगा. इस विषय में शुक्रवार को हरियाणा पर्यटन निगम और डीएमआरसी के बीच एक MOU पर हस्ताक्षर किए गए. मेले के शुरू होने से 10 दिन पहले ही मोबाइल ऐप से टिकटों को खरीदा जा सकेगा.

DMRC करेगा सहायता

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेले को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद करेगा. मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए 24 घंटे पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. दिल्ली मेट्रो परिसर के अंदर अनाउंसमेंट के माध्यम से तथा पैसेंजर इनफॉरमेशन डिस्प्ले सिस्टम पर स्क्रोलिंग संदेश के ज़रिये मेले का प्रचार किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit