हरियाणा में सभी कॉलेज, ITI व अन्य शिक्षण संस्थान पूर्ण रुप से रहेंगे बंद, देखें पूरी रिपोर्ट

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना ने अपनी दूसरी लहर में स्कूली विद्यार्थियों को अपना निशाना बनाया है. बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हरियाणा सरकार ने कई फैसले लिए हैं. हरियाणा सरकार ने पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

FotoJet 3

इसके अतिरिक्त आज हरियाणा सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि हरियाणा राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ITI’S, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, चाहे सरकारी हो या निजी, सभी 30 अप्रैल 2021 तक पूर्ण रुप से बंद रहेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते हरियाणा सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

इसके लिए एक के बाद एक बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. हालांकि कुछ निजी स्कूल संचालक हरियाणा सरकार के स्कूलों को बंद करने के फैसले का विरोध भी कर रहे हैं. फिर भी हरियाणा सरकार अपने फैसले पर कायम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit