करनाल | हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शनिवार को करनाल दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2025 तक हरियाणा में नई शिक्षा नीति लागू (New Education Policy) हो जाएगी. उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति लागू होने के साथ ही स्कूलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. बच्चों की शिक्षा में विस्तार पर पूरा ध्यान केंद्रित दिया जाएगा.
सरकारी स्कूल के प्रति नजरियें में होना चाहिए परिवर्तन
शिक्षा मंत्री ने बताया कि लोगों को सरकारी स्कूलों के लिए अपना नजरिया बदलने की जरूरत है. बच्चों को केवल स्टेटस सिंबल के लिए प्राइवेट स्कूल में ना भेजें. लोग नौकरी सरकार की करना चाहते हैं, लेकिन अपने बच्चों को पढ़ने के लिए सरकारी स्कूल में भेजते है. सरकारी स्कूलों में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है. इन्हें और बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
शिक्षा मंत्री का कहना है कि स्कूलों में आधुनिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं. इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों के बच्चे गवर्नमेंट स्कूल में क्यों नहीं पढ़ते. इस सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि किसी पर दबाव नहीं बनाया जा सकता. सबकी अपनी मर्जी है और बदलाव भी खुद से ही शुरू किया जा सकता है.
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का कहना है कि सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ नैतिक शिक्षा पर फोकस किया जा रहा है. हरियाणा में साल 2025 तक नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी. सरकार रोजगारपरक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रही है. निरंतर तौर पर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. जहां जो कमी मिलती है, उसे ठीक करवाया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!