सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी के बिलों का भुगतान नहीं करने वाले 5 हजार से ज्यादा डिफाल्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है. विभाग ने हजारों रूपए बकाया वाले उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार कर ली है. यदि वे अपने पेयजल बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे. इस कार्रवाई को पुलिस की मदद लेकर आगे बढ़ाया जाएगा.
करोड़ों रूपए पानी का बिल बकाया
मिली जानकारी के अनुसार, गोहाना शहर में जनस्वास्थ्य विभाग पर करीब साढ़े 6 करोड़ रूपए का पेयजल बिल बकाया है. विभाग द्वारा बार- बार नोटिस देने के बावजूद भी कई उपभोक्ताओं ने बिल का भुगतान नहीं किया है. अब विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जनस्वास्थ्य विभाग ने 14 हजार से अधिक पेयजल कनेक्शनों के लिए यह कदम उठाया है. अब डिफाल्टर पेयजल उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में पुलिस की मदद भी ली जाएगी ताकि कर्मचारियों को सुरक्षा मिल सके और काम में कोई बाधा उत्पन्न न होने पाएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!डिफाल्टर पेयजल उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे. इसके लिए 5 हजार उपभोक्ताओं की एक लिस्ट तैयार की है. जल्द ही, पुलिस की सहायता लेकर बिल वसूला जाएगा. बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन काट दिए जाएंगे- सुभाष भट्टी, पेयजल बिल प्रभारी, जन स्वास्थ्य विभाग, गोहाना