मुंबई- अहमदाबाद ही नहीं बल्कि 7 अन्य रूटों पर भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, कुछ घंटों में सिमटेगी हजारों किलोमीटर की दूरी

नई दिल्ली | हिंदुस्तान की जनता को पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) दौड़ने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. जापान के सहयोग से मुंबई-अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इसे साल 2026 तक संचालित करने का लक्ष्य रखा है. आपको जानकर खुशी होगी कि भारत में यह सिर्फ एक ही बुलेट ट्रेन नहीं होगी, बल्कि 7 अन्य रूटों पर भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है.

bullet train

मुंबई- अहमदाबाद बुलेट ट्रेन

भारतीय रेलवे का कहना है कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच साल 2026 तक बुलेट ट्रेन चलाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. इस ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इसके अलावा, दिल्ली से वाराणसी के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है. बुलेट ट्रेन की बदौलत दिल्ली से वाराणसी के बीच 582 किलोमीटर की दूरी मात्र ढाई घंटे में नपेगी, जबकि वर्तमान में इस सफर को पूरा करने में करीब 12 घंटे का समय लगता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का पंजाबी बाग फ्लाईओवर खुलने को तैयार, 18 किलोमीटर रोड हो जाएगा सिग्नल फ्री

दिल्ली- अहमदाबाद बुलेट ट्रेन

देश में तीसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली से अहमदाबाद के बीच चलाने की योजना है. बुलेट ट्रेन की बदौलत दोनों शहरों के बीच 971 किलोमीटर की दूरी को मात्र 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. अभी इस सफर को पूरा करने में 16 घंटे से ज्यादा का समय लगता है.

दिल्ली- अमृतसर बुलेट ट्रेन

केंद्र सरकार दिल्ली से अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रही है. इन दोनों शहरों के बीच 466 किलोमीटर की दूरी तय करने में अभी करीब 7 घंटे लगते हैं, लेकिन बुलेट ट्रेन से आप इस दूरी को मात्र डेढ़ घंटे में पूरा कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 5वीं तक के स्कूलों को लेकर नया अपडेट, जानें कैसे होगी पढ़ाई

मुंबई- नागपुर बुलेट ट्रेन 

भारतीय रेलवे ने मुंबई से नागपुर के बीच बुलेट ट्रेन के संचालन की योजना बनाई है. दोनों शहरों के बीच करीब 770 किलोमीटर की दूरी को बुलेट ट्रेन से मात्र सवा 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. अभी इस सफर को पूरा करने में 10 घंटे से ज्यादा का समय लगता है.

मुंबई- हैदराबाद बुलेट ट्रेन

मुंबई को एक और बुलेट ट्रेन की सौगात मिलेगी, जो पुणे के रास्ते हैदराबाद का सफर तय करेगी. मुंबई से हैदराबाद करीब 700 किलोमीटर दूर है, जिसे पूरा करने में अभी करीब 13 घंटे लगते हैं, लेकिन बुलेट ट्रेन आने से यह दूरी महज 2 घंटे 10 मिनट में पूरी की जा सकेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 'आप' ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, 20 नए चेहरों पर चला दांव; इनका कटा पत्ता

चेन्नई- मैसूर बुलेट ट्रेन

देश की एक और बुलेट ट्रेन चेन्नई से बैंगलूरू के रास्ते मैसूर तक चलेगी. चेन्नई से मैसूर की दूरी 481 किलोमीटर है, जिसे पूरा करने में अभी 9 घंटे के आसपास समय लगता है, लेकिन बुलेट ट्रेन चलने से इस दूरी को मात्र डेढ़ घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

वाराणसी- हावड़ा बुलेट ट्रेन

केंद्र सरकार ने वाराणसी से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 676 किलोमीटर है, जिसे तय करने में 15 घंटे से ज्यादा का समय लगता है, लेकिन बुलेट ट्रेन दौड़ने से इस दूरी को मात्र 2 घंटे 5 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit