कल से शुरू हुआ खरमास का महीना, भूल कर भी ना करें यह 3 काम; हो सकता है नुकसान

ज्योतिष | हिंदू धर्म में खरमास (Kharmas 2024) के महीने को विशेष महत्व प्राप्त है. कल से खरमास के महीने की शुरुआत हो चुकी है. यह महीना भगवान सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. मान्यता है कि इस महीने में भगवान सूर्य देव के साथ- साथ भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख- समृद्धि का वास होता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको खरमास के महीने में क्या काम करना चाहिए और किन कामों से दूरी बना लेनी चाहिए.

Kharmas

फिर से शुभ कार्य पर लगी रोक

खरमास के महीने में जरूरतमंद लोगों को दान करना काफी अच्छा माना जाता है. इस महीने आप अन्न- धन और वस्त्र का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है, खरमास को मलमास भी कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, खरमास का महीना तब शुरू होता है जब सूर्य देव बृहस्पति की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं.

यह भी पढ़े -  ग्रह- नक्षत्रों के लिहाज से काफी खास साल 2025, इन 4 राशियों पर मेहरबान होगे शुक्र देव

अबकी बार इस महीने की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 की रात 9:56 से हो चुकी है और 14 जनवरी तक यह महीना जारी रहने वाला है. खरमास के महीने में मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. इसके बाद, मकर संक्रांति से दोबारा से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है.

अवश्य करे खरमास के महीने में यह कार्य

खरमास के महीने में आपको नियम बना लेना चाहिए कि सुबह तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा कुमकुम, गुडहल का फूल और रोली डालें और सूर्य देव भगवान को अर्पित करें. इस महीने में रोजाना तुलसी माता को भी जल अर्पित करना चाहिए, शाम के समय घर के मंदिर में आपको दीपक जलाना चाहिए. इस समय व्रत, भजन- कीर्तन और धार्मिक ग्रंथो का पाठ करना भी काफी अच्छा माना जाता है. खरमास के महीने में आपको भगवान सूर्य देव के साथ- साथ विष्णु की भी पूजा करनी चाहिए, ऐसा करने से आपके जीवन में सुख- समृद्धि बनी रहती है.

यह भी पढ़े -  शुक्र के राशि परिवर्तन से तीन राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी, भर जाएंगे धन के भंडार

भूलकर भी ना करें यह कार्य

  • खरमास के महीने में शादी, गृह प्रवेश और मुंडन जैसे मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए.
  • अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अभी आपको उसका मुहूर्त नहीं करना चाहिए.
  • इस महीने में यात्रा भी ना करें, अगर बहुत जरूरी है तो ही आप यात्रा पर जाए.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit