गौरी मैम पर आया हरियाणा के छोरे अमित का दिल, 3 साल लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने लिए सात फेरे

पलवल | हरियाणा में इन दिनों एक शादी सुर्खियों बटोर रही है. यहां पलवल जिले के गांव कलुआका निवासी अमित नरवार फ़्रांस से विदेशी बहू लाकर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. अमित और सीसेल मैरिली ने 12 दिसंबर को पलवल के विष्णु गार्डन में हिन्दू रीति- रिवाज से शादी की है. विदेशी बहू को देखने के लिए अमित के घर पर गांव की महिलाओं का तांता लगा हुआ है. इस दौरान अपने पति और ससुराल के लोगों के साथ विदेशी बहू ने हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाकर सबका मन मोह लिया.

Palwal Amit Narwar Shadi

योगा सीखने भारत आई थीं सीसेल मैरिली

पलवल के 30 वर्षीय अमित नरवार की दोस्ती फ़्रांस की रहने वाली सीसेल मैरिली से उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई थी. कोरोना काल से पहले साल 2019 में अमित ऋषिकेश में योगा टीचर की नौकरी करता था. सीसेल मैरिली ऋषिकेश में योगा सीखने के लिए 2 महीने का कोर्स करने के लिए आई थी. यही पर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा था. सीसेल मारिली अपने कोर्स के बाद वापस फ्रांस चली गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात होने लगी.

शुरुआत में परिवार का इंकार

अमित के परिवार वाले उसकी शादी किसी और लड़की से करना चाह रहे थे. इस बीच अमित ने अपने प्यार की कहानी अपने परिवार वालों को बता दी. जब शादी के लिए परिवार सहमत नहीं हुआ, तो अमित नवंबर 2021 में अमित नौकरी छोड़कर फ्रांस चला गया. सीसेल आर्ट में मास्टर्स थी तो उनकी फ़्रांस में सरकारी नौकरी लग गई और दोनों साथ लिव- इन रिलेशन में रहने लगे.

अमित ने बताया कि योगा कोर्स पूरा करने के बाद सीसेल वापस फ्रांस लौट गई थी. कोरोना की वजह से वो एक- दूसरे से मिल नहीं सकते थे. फोन और वीडियो कॉल के जरिए घंटो- घंटो बातें करते थे. उसके बाद, वो 2022 से 2024 तक फ्रांस में साथ रहे.

उसने बताया कि सीसेल के पिता की कैंसर से मौत हो चुकी थी. परिवार में उसका भाई और माँ हैं. फिर उन्होने शादी करने का फैसला लिया और अपने माता- पिता से शादी की बात की, तो उनका परिवार भी शादी के लिए राजी हो गया. फिर उन्होंने भारत आकर अपने परिवार की उपस्थिति में 12 दिसम्बर 2024 को सीसेल से शादी कर ली.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit