दिल्ली वालों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, आगे और बिगड़ेगा मौसम; 2 दिन का येलो अलर्ट

नई दिल्ली, Delhi Weather Updates | पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, उसका असर नई दिल्ली जैसे मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी में शीतलहर ने एक बार फिर से अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं से कड़ाके की सर्दी महसूस हो रही है. सोमवार को दिल्ली के 2 मौसम केंद्रों में शीतलहर की स्थिति बनी रही. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सोनीपत तक आएगी मेट्रो, कुल 21 जगहों पर बनेंगे स्टेशन; दिल्ली- NCR का सफर होगा आसान

Cold Winter Weather Mausam

अगले 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी

इसी बीच मौसम विभाग द्वारा राजधानी में अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार सुबह ज्यादातर जगहों पर कड़ाके की ठंड महसूस की गई. सुबह होते ही ज्यादातर जिलों में धुंध छा गई. जैसे- जैसे दिन निकला, धुंध तो साफ हो गई, लेकिन धूप निकलने के बावजूद भी ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिली.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के स्कूलों में 20 दिसंबर तक भरे जाएंगे एडमिशन फॉर्म, 17 जनवरी को जारी होगी पहली लिस्ट

पूसा का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री और आया नगर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 5.5 डिग्री ज्यादा है. सफदरजंग इलाके का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसी महीने में लगातार चौथी बार ऐसा हुआ है, जब यहाँ का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

IMD ने दी जानकारी

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अभी आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा कम हो सकता है. आने वाले दो दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. कई जगहों पर शीतलहर चलने से लोगों को कंपकपाती ठंड का अहसास होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit