हरियाणा के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए लागू हुआ नया नियम, अब हर रोज करना होगा यह काम

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों के हित में एक और सराहनीय फैसला लिया है. इसके तहत सरकारी स्कूलों (Haryana Govt School) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब प्रार्थना सभा में अखबार पढ़कर सुनाना होगा. ऐसा माना जाता है कि एक विद्यार्थी का समग्र विकास केवल किताबी ज्ञान से नहीं हो सकता. इसीलिए सरकार द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अनेकों कदम उठाए जाते हैं.

यह भी पढ़े -  अभ्यर्थियों की शिकायतें दूर करने के लिए HSSC लगाएगा खुला दरबार, ग्रीवेंसज पोर्टल की तैयारी शुरू

School Student

समग्र शिक्षा के संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मयंक वर्मा द्वारा इस बारे में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयकों को भी आदेश जारी कर दिए हैं.

विद्यार्थियों के ज्ञान में होगी वृद्धि

शिक्षा विभाग की इस पहल के तहत अब विद्यार्थियों को अपनी पसंद के समाचार को प्रार्थना सभा में पढ़कर सुनाना होगा और उसके बाद उस घटना के प्रति अपने विचारों को प्रकट करना होगा. ऐसा करने से बच्चों में उनके आसपास होने वाली घटनाओं के प्रति समझ विकसित होगी तथा बाकी बच्चे भी ऐसा करने के लिए प्रेरित होंगे. विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान तो बढ़ेगा ही साथ ही उन घटनाओं पर अपनी राय व्यक्त करने से उनकी विचारशीलता को भी बल मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में हार के बाद घमासान जारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रदेशाध्यक्ष से मांगा इस्तीफा

उस खबर पर अपने विचारों को भी प्रकट करना होगा. ऐसा करने का लक्ष्य बच्चों में समसामयिक घटनाओं की जानकारी, सोच और आलोचनात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit