हरियाणा में बीमा क्लेम को तरसे के इस जिले के 42 गांवों के किसान, यह है बड़ी वजह

भिवानी | हरियाणा में अखिल भारतीय किसान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त महावीर कौशिक और डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर विनोद फोगाट से खरीफ फसल 2023 के बकाया बीमा क्लेम को लेकर मिला. इस दौरान उन्होंने क्लेम न मिलने से संबंधित अनियमितों के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी.

Insurance Bima

बैंको ने नहीं जारी की यूनिक ID

प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश, जिला सचिव जगरोशन, भिवानी ब्लॉक सचिव प्रतापसिंह सिंहमार और महावीर फौजी ने अधिकारियों को जानकारी दी कि खरीफ फसल के लिए किसानों ने बीमा प्रीमियम बैंक के माध्यम से जमा करवाया था, इसके बावजूद बैंकों द्वारा किसानों को यूनिक आईडी प्रदान नहीं की गई. इससे 42 गांवों के किसानों को बीमा कंपनियों ने क्लेम जारी नहीं किया.

मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से की जांच की मांग

किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीमा कंपनी क्षेमा द्वारा भिवानी का 300 करोड रुपए और चरखी दादरी का 150 करोड़ रुपए बीमा क्लेम तय किया था, लेकिन इसमें 350 करोड से 450 करोड रुपए तक की कमी करके मात्र 89 करोड रुपए आवंटित किए गए. उन्होंने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit