गुरुग्राम के ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, सेक्टर- 56 से पंचगांव तक मेट्रो DPR को मंजूरी; इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

गुरुग्राम | हरियाणा में मेट्रो विस्तार को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) ने गुरुग्राम के सेक्टर-56 से लेकर पंचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी प्रदान कर दी है. राइट्स की ओर से इस मेट्रो रूट निर्माण को लेकर 8519 करोड़ रूपए की DPR तैयार की गई है.

Gurugram

36 किलोमीटर लंबा होगा रूट

करीब 36 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रूट पर 28 स्टेशन बनेंगे. सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे. इस DPR के साथ- साथ HMRTC बोर्ड ने सोशल इम्पैक्ट असेस्मेंट, पर्यावरण इंपैक्ट असेस्मेंट और अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट को भी मंजूरी प्रदान कर दी है. अब इस DPR को मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को मजबूती देगी नमो भारत ट्रेन, दिल्ली से धारूहेड़ा तक होगा संचालन; इन 5 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

इस मेट्रो रूट पर सेक्टर- 56 में इंटरचेंज स्टेशन बनेगा. यह स्टेशन साईबर सिटी से लेकर सेक्टर- 56 तक दौड़ रही रैपिड मेट्रो के सेक्टर- 56 स्टेशन के पास बनाया जाएगा. इसके बाद एक स्टेशन गोल्फ कोर्स रोड पर गांव घाटा के ट्रैफिक सिग्नल के पास बनाया जाएगा. इसके बाद, सेक्टर- 61, सेक्टर- 62, नरवाना कंट्री, सेक्टर- 66 में मेट्रो स्टेशन तैयार किया जाएंगे. वाटिका चौक पर इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा क्योंकि भविष्य में भौंडसी से लेकर वाटिका चौक होते हुए राजीव चौक तक मेट्रो चलाने की योजना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को मजबूती देगी नमो भारत ट्रेन, दिल्ली से धारूहेड़ा तक होगा संचालन; इन 5 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

वाटिका चौक के बाद यह मेट्रो एसपीआर पर जाएगी, जिसके तहत सेक्टर- 69, 70, 75 में स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके बाद, गांव खेड़की दौला में टोल प्लाजा के पास स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. खेड़की दौला पर इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा. नमो भारत ट्रेन दिल्ली- जयपुर हाइवे पर दौड़ेगी, जिसका स्टेशन खेड़की दौला में तैयार होना है.

इस मेट्रो के स्टेशन सेक्टर- 36A, ग्लोबल सिटी, सेक्टर- 88, सेक्टर- 84, सेक्टर- 85 और 89, सेक्टर- 86 और 90, सेक्टर- 91, गांव कांकरौला, सेक्टर- M- 15, सेक्टर- M- 14, M- 9, M- 8, मानेसर (एचओआरसी), सेक्टर- P- 4, P- 5, P- 7 और पंचगांव में मेट्रो स्टेशन बनेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को मजबूती देगी नमो भारत ट्रेन, दिल्ली से धारूहेड़ा तक होगा संचालन; इन 5 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

हरियाणा सरकार करेगी खर्च का वहन

सूत्रों के मुताबिक, सेक्टर- 56 से लेकर पंचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो संचालन का सारा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी. इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं ली जाएगी. मुख्य सचिव के बोर्ड ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि मेट्रो संचालन के लिए फंड कहां से इक्कठा किया जाएं, इसकी योजना बनाई जाएं. HMRTC बोर्ड की अगली मीटिंग में इस योजना को अधिकारियों की ओर से पेश किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit