फरीदाबाद | बागवानी और ऑर्गेनिक खेती की बदौलत हरियाणा के किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहें हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के प्रहलादपुर गांव का किसान सुखपाल सिंह (Sukhpal Singh) फूलों की खेती में नया मुकाम हासिल कर रहा है. वह ग्लाइड्स फूलों की खेती से लाखों रूपए कमा रहा है. उनका यह मॉडल दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी से जुड़ा हुआ है, जहां वे अपनी फसल को बिक्री के लिए लेकर जाते हैं.
सुखपाल सिंह ने बताया कि फूलों की खेती के लिए विशेष तैयारी करनी पड़ती है. सबसे पहले खेत की तीन-चार बार जुताई की जाती है और फिर बीज की बुवाई की जाती है. इसके बाद सिंचाई कर पौधों को विकसित किया जाता है. करीब दो या ढाई महीने में पौधा पूरी तरह तैयार हो जाता है.
लागत और बीज की उपलब्धता
ग्लाइड्स फूलों का बीज दिल्ली में उपलब्ध हो जाता है और एक एकड़ के लिए बीज खरीद पर करीब 12 हजार रूपए खर्च आता है. इस खेती में जितनी लागत होती है, उससे कहीं ज्यादा बढ़कर मुनाफा मिलता है. 1 एकड़ जमीन पर ग्लाइड्स फूलों की खेती से 3 महीने में लगभग 2 लाख रुपए तक मुनाफा हो जाता है.
किसान सुखपाल ने बताया कि ग्लाइड्स फूलों की खेती के लिए गर्मियों में ज्यादा और सर्दियों में कम सिंचाई की आवश्यकता होती है. इस फूल की खेती पूरे साल चलती रहती है जिससे यह व्यवसाय लगातार लाभदायक बना रहता है.
गाजीपुर मंडी में बिक्री
सुखपाल सिंह ने बताया कि फूलों को तैयार कर बिक्री के लिए गाजीपुर मंडी ले जाया जाता है, जहां से उन्हें अच्छी कीमत मिल जाती है. इसी व्यवसाय से वह अपने परिवार का पालन- पोषण कर रहे हैं. उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि परम्परागत खेती का मोह त्याग कर हमें बागवानी और ऑर्गेनिक खेती की ओर बढ़ना होगा. तभी हम कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इन फूलों की खेती कर किसान सुखपाल सिंह आज आसपास के क्षेत्र में अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!