चंडीगढ़ | हरियाणा में लाखों युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक परीक्षा की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. परीक्षा के लिए अधिसूचना तभी जारी होगी जब CET पालिसी में संशोधन किए जाएंगे. CET से सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक भी हटाए जाने हैं और युवाओं की शॉर्ट लिस्टिंग को लेकर फैसला भी किया जाना है. CET पॉलिसी से सामाजिक आर्थिक मानदंड के पांच अंक हटाए जा रहे हैं क्योंकि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से इन्हें संविधान के विरुद्ध करार दिया गया है.
मुख्य परीक्षा के लिए बुलाए जाएंगे 8 गुना अभ्यर्थी
बहरहाल हरियाणा में सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) पॉलिसी में संशोधन किया जा रहा है. हरियाणा सरकार ने मुख्य लिखित परीक्षा के लिए सीईटी पास आठ गुना अभ्यर्थियों को बुलाने पर सहमति व्यक्त की है. हालांकि, इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मुहर लगना अभी बाकी है, लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और सीएमओ के अधिकारियों ने इस पर सहमति दे दी है. इससे पहले, सीईटी पास चार गुना अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाता है.
शुरुआत में दिया गया था क्वालीफाई का सुझाव
इसे लेकर अभ्यर्थी रोष व्यक्त कर चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि शुरुआत में आयोग ने सीईटी को क्वालिफाई करने का सुझाव दिया था, मगर सीएमओ ने भीड़ ज्यादा होने का हवाला देते हुए इस सुझाव को खारिज कर दिया था. बाद में 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए जाने का फार्मूला भी आया है, लेकिन अब आठ गुना अभ्यर्थी बुलाए जाने पर आयोग और सरकार दोनों सहमत हो चुके है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!