ठंड से हरियाणा हुआ बेहाल, 2 डिग्री से भी कम रहा इस जिले का तापमान; 22 दिसंबर तक ऐसा रहेगा मौसम

हिसार | हरियाणा बीते कुछ दिनों से शीतलहर की चपेट में है, जिस कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सबसे ज्यादा ठंडा जिला एक बार फिर से हिसार रहा. यहाँ का तापमान 1.6 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले सोमवार को यहाँ का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग द्वारा आज 18 दिसंबर को करनाल की रातें सबसे ज्यादा सर्द रहने का अनुमान जताया गया है. यहाँ का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली वालों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, आगे और बिगड़ेगा मौसम; 2 दिन का येलो अलर्ट

Sardi Ka Mausam Weather

22 दिसंबर तक मौसम रहेगा खुश्क

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ द्वारा जानकारी देखते हुए बताया गया कि प्रदेश में 22 दिसंबर तक आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा. इस दौरान उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलेंगी, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. राज्य के कुछ एक इलाकों में अल सुबह हल्की धुंध छाए रहने की भी संभावना बनी हुई है. पक्षिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 21 और 22 दिसंबर को राज्य में आंशिक रूप से बदलवाही देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  ठंड की चादर में घिरा हरियाणा, इन 16 जिलों में चलेगी शीतलहर; पढ़ें आज की ताजा Weather Update

10 जिलों में शीतलहर और पाले का अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा आज 10 जिलों झज्जर, रोहतक, जींद, करनाल, भिवानी, फतेहाबाद, कैथल, सिरसा, हिसार और कुरूक्षेत्र में शीतलहर और पाले का अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटे के दौरान रोहतक के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. यहाँ का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री रहा.

आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. 20 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में एक पक्षिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिससे पूर्वी हवाएं चलेंगी और कोहरा छाने के आसार बने हुए हैं. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यह मौसम गेहूं और आलू की फसल के लिए अनुकूल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit