हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के गंगवा स्थित रोजगार प्रशिक्षण संस्थान व पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) द्वारा अब राजगढ़ रोड स्थित सेंट्रल जेल- 2 के बंदियों को खेती के गुर सीखने का काम किया जाएगा. सोमवार को स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर प्रदीप और उनकी टीम द्वारा जेल का दौरा किया गया. इस दौरान उन्होंने बंदियों की ट्रेनिंग शुरू करवाने के बारे में जल अधीक्षक से चर्चा की.
सिखाए जाएंगे खेती के गुर
कैदियों को 13 दिन की ट्रेनिंग के दौरान यह सिखाया जाएगा कि कौन सी फसल को कितने एकड़ में बोया जाए, ताकि ज्यादा पैदावार मिल सके. किन फसलों की खेती को किया जाएगा, यह सब तौर- तरीके ट्रेनिंग के दौरान सिखाए जाएंगे. मंगलवार से दोनों संस्थाओं की तरफ से बंदियों को ट्रेनिंग देने का काम शुरू किया गया है.
रोजाना होगी दो से तीन घंटों की ट्रेनिंग
इस बारे में जानकारी देते हुए रमेश जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कैदियों को यह बताया जाएगा कि जेल से रिहा होने के बाद ये लोग खेती शुरू करने के लिए जमीन को लीज़ पर ले सकते हैं. कौन सी फसल उगाने पर उसमें कितना खर्चा आएगा और उससे कितना फायदा होगा, ये सब बातें ट्रेनिंग में सिखाई जाएंगी. ट्रेनिंग के बाद कैदी खेती करने के लिए भी प्रेरित होंगे, साथ ही इससे उनके जीवन में बदलाव भी आएगा. 13 दिनों तक कैदियों को नियमित रूप से दो से तीन घंटे रोजाना की ट्रेनिंग दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!