करनाल की गुड मंडी होगी नई अनाज मंडी में ट्रांसफर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी मंजूरी

करनाल | हरियाणा के करनाल जिले में स्थित गुड मंडी को अब पुरानी अनाज मंडी से नई अनाज मंडी (एनजीएम) में शिफ्ट किया जाएगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके अतिरिक्त नई अनाज मंडी में चारा, दालें और मसाले की मार्केट भी शिफ्ट की जाएगी. इस विषय में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के फैसले से शहर वासियों को पुरानी अनाज मंडी में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और व्यापारियों को भी काफी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सुखपाल ने फूलों की खेती से बदली अपनी किस्मत, आज लाखों में पहुंची कमाई

Nayab Singh Saini

1999 में बनी थी नई अनाज मंडी

बता दें कि करनाल की पुरानी अनाज मंडी में कृषि उत्पादों जैसे गेहूं, मक्का, गुड़ आदि की खरीद और बिक्री का काम होता था. साल 1999 में नई अनाज मंडी बनाई गई थी, उस समय अनाज से संबंधित मंडी को यहाँ शिफ्ट किया गया था, उसके बाद साल 2014 में फल और सब्जी मंडी को भी यहीं पर शिफ्ट कर दिया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बीमा क्लेम को तरसे के इस जिले के 42 गांवों के किसान, यह है बड़ी वजह

चारा, गुड़, मसाला और दाल मंडी भी होंगी स्थानांतरित

प्रवक्ता ने जानकारी दी कि जब नई अनाज मंडी को विकसित किया गया था, उस समय इसके लेआउट प्लान में चारा मंडी , गुड़ मंडी, मसाला मंडी और दाल मंडी का भी प्रावधान किया गया था, लेकिन उसके बारे में अधिसूचना जारी नहीं हुई थी. यही कारण था कि इन सभी चीजों का नई मंडी में स्थानांतरण नहीं हो पाया था. अब मुख्यमंत्री द्वारा इस बारे में मंजूरी दे दी गई है. इसके बाद अब इन मंडियों को नई अनाज मंडी में स्थानांतरित किया जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit