करनाल | हरियाणा सरकार ने करनाल के लोगों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. सीएम नायब सैनी ने करनाल में गुड़ मंडी को पुरानी अनाज मंडी से नई अनाज मंडी (एनजीएम) में शिफ़्ट करने की मंजूरी प्रदान कर दी है. गुड़ के अलावा इस नई अनाज मंडी में चारा, दालें और मसाले की मार्किट भी शिफ़्ट करने की मंजूरी दी गई है.
ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम नायब सैनी के इस फैसले से जहां करनाल शहर के लोगों को पुरानी अनाज मंडी में ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा तो वही, गुड़ समेत अन्य चीजों के व्यापारियों को भी इस फैसले का लाभ मिलेगा.
करनाल की पुरानी अनाज मंडी में मुख्य कृषि उत्पादों गेहूं, मक्का, गुड़ आदि की खरीद एवं बिक्री की जाती थी. साल, 1999 में करनाल में नई अनाज मंडी विकसित की गई जहां पर अनाज से संबंधित मंडी को शिफ़्ट कर दिया गया था. इसके बाद साल, 2014 में फल एवं सब्जी मंडी को भी इसी नई अनाज मंडी में शिफ़्ट कर दिया गया था.
उन्होंने बताया कि नई अनाज मंडी के लेआउट प्लान में चारा मंडी, गुड़ मंडी, मसाला मंडी और दाल मंडी का भी प्रावधान तो किया गया था परन्तु इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं हो पाई थी जिसके कारण उक्त चीजों की मंडी का नई अनाज मंडी में स्थानांतरण नहीं पाया था.
राजस्व में होगा इजाफा
मुख्यमंत्री ने अब इस बारे में मंजूरी प्रदान कर दी है जिससे चारा मंडी, गुड़ मंडी, मसाला मंडी और दाल मंडी को नई अनाज मंडी में शिफ़्ट किया जा सकेगा. इससे जहां करनाल के व्यापारियों को काफी सुविधा होगी तो वही, साथ ही मार्किट कमेटी को भी राजस्व में इजाफ़ा मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!