ज्योतिष | ग्रह और नक्षत्र के हिसाब से अगला साल काफी खास होने वाला है, इस दौरान कई दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं जिसका प्रभाव देश- दुनिया के साथ सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देगा. साल 2025 के मार्च महीने में शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, इस दौरान आंशिक सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. मतलब एक ही दिन शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण की घटना होने वाली है, जिससे कई प्रकार के दुर्लभ संयोग बनेंगे. इस दुर्लभ संयोग की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इन राशियों पर मेहरबान होंगे शनि और सूर्य
मिथुन राशि: शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण दोनों ही इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छे रहने वाले हैं, इस दौरान आपको रुका हुआ धन मिल सकता है. आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है, आप देश-विदेश की यात्रा पर भी जा सकते हैं. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं, प्रमोशन होने से भी कार्य क्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा. इनकम डबल होने के योग दिखाई दे रहे हैं.
धनु राशि: शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा, जल्द ही आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, कार्यक्षेत्र में मान- सम्मान बढ़ेगा. व्यापार में भी विस्तार के योग दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान आपको माता-पिता का सहयोग मिलेगा. निवेश करने से आपको लाभ मिलने वाले हैं, व्यापारियों को नए व्यापरी साझेदार भी मिल सकते हैं.
मकर राशि: इस राशि के जातकों को पुराने निवेश से लाभ मिलने वाला है, पैतृक संपत्ति से भी लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं. अगर आप नौकरी की तलाश में है, तो अब आपकी यह तलाश पूरी हो जाएगी. इनकम भी डबल होने के योग दिखाई दे रहे है, नए कॉन्ट्रैक्ट की संभावना बन रही है. ऐसे में कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!