टेक डेस्क | फोन में अच्छे मोबाइल प्लान के अलावा ब्रॉडबैंड जरूरी हो गया है. इंटरनेट घर में लगवाने की बढ़ती मांग की वजह से टेलीकॉम कंपनी जैसे एयरटेल, जिओ और बीएसएनल ₹500 महीने के टैरिफ में अच्छे इंटरनेट प्लान ऑफर दे रही है. कोरोना काल में काफी लोगों का कार्य फ्रॉम होम बढ़ गया है. कुछ कंपनी तो अपने कर्मचारियों के इंटरनेट के बिल भी पे कर रही हैं लेकिन, बहुत सारे लोग अपनी जेब से घर में इंटरनेट लगाकर काम कर रहे हैं. ऐसे में लोग चाहते हैं कि उनको कम पैसे में अच्छा इंटरनेट मिल जाए जिससे लोगों का काम भी चलता रहेगा और ज्यादा खर्चा भी नही करना पड़ेगा. ऐसे में आपको हर महीने 500 रुपये से कम में एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के कुछ ब्रॉडबैंड प्लान्स मिल सकेंगे. आपको बताएंगे किन इंटरनेट प्लान में कितना डेटा मिल रहा है, स्पीड क्या है और क्या सुविधा मिलेगी.
जिओ में 399 का इंटरनेट प्लान
टेलीकॉम कंपनी जियो जोरो से अपनी मार्केट बना रही है. मोबाइल नेटवर्क में तो जिओ के प्लान सबसे अच्छे हैं. साथ ही, अब ब्रॉडबैंड में भी जियो मार्केट में कड़ी टक्कर वाले प्लान लेकर आ रहा है. जियो का एक इंटरनेट प्लान जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये है इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा की सुविधा है. स्पीड की बात करें तो इस प्लान में 30 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है. ये प्लान उन लोगों के लिये अच्छा है जिनको हाई स्पीड इंटरनेट की बजाय अनलिमिटेड इंटरनेट चाहिये और जो कंटेंट डाउनलोड ज्यादा करते हैं. इसमें 400 रुपये का डाटा काफी है हालांकि, ये बेसिक प्लान है और इसमें किसी ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी नहीं मिलता है.
एयरटेल का 499 रुपये का इंटरनेट प्लान
ब्रॉडबैंड सर्विस में अभी भी एयरटेल के प्लान काफी पॉपुलर हैं. एयरटेल के प्लान भले ही थोड़े महंगे हों लेकिन, स्पीड और अच्छी सर्विस की वजह से कस्टमर एयरटेल के इंटरनेट प्लान लेना प्रेफर करते हैं. एयरटेल में 499 रुपये का एक ब्रॉडबैंड प्लान है जिसमें यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. इस प्लान में 40 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी जो घर पर इंटरनेट यूज करने के लिहाज से अच्छी स्पीड है. एयरटेल के 499 रुपये के प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम 4k का सेट टॉप बॉक्स भी मिल रहा है. हालांकि इस सेट टॉप बॉक्स के लिये 1499 रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट करने पड़ेगे जो कि रिफंडेबल अमाउंट है. खास बात ये है कि इस कनेक्शन में सभी बड़े ओटीटी एप्स जैसे नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, डिज्नी हॉट स्टार जैसे एप भी फ्री मिल रहे हैं.
बीएसएनएल का 499 का इंटरनेट प्लान
एयरटेल और जियो के अलावा सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी अच्छी ब्रॉडबैंड सर्विस दे रही है. बीएसएनएल के 499 रुपये के प्लान में 100 जीबी डेटा और 20 एमबीपीएस की स्पीड मिल जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!