हरियाणा से दिल्ली आवाजाही करने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, एक महीने तक रद्द रहेगी यह ट्रेनें

रोहतक | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन (Indian Railways) पर इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके चलते दिल्ली- रोहतक रेलवे लाइन पर पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेगी. इस रूट पर आवाजाही करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है. हालांकि, सप्ताह के बीच- बीच में ट्रेनों का संचालन होता रहेगा.

Train Cancelled

दैनिक रेल यात्री समिति ने रेलवे विभाग से ट्रेनों को पूरी तरह रद्द न करके बहादुरगढ़ से रोहतक, जींद, हिसार व भिवानी की गाड़ियों को लगातार संचालित करने की मांग उठाई है. दरअसल, शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने का कार्य प्रगति पर है. इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट और कुछ ट्रेनों का रूट छोटा किया गया है.

यह भी पढ़े -  अगले साल किया जाएगा NTA का पुनर्गठन, अब सिर्फ एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा NTA

रद्द ट्रेनों की सूची

  • 14323- 14324 बरेली इंटरसिटी 26 दिसंबर से 16 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी.
  • 20409- 20410 दिल्ली- बठिंडा इंटरसिटी 7 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • 22479- 22480 दिल्ली- लुधियाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 से 9 जनवरी तक और इसके बाद 11, 12, 14 व 16 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14035 पठानकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 8, 10, 13 व 15 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • 14036 पठानकोट- दिल्ली एक्सप्रेस, 7, 9 , 11 व 14 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • 22485- 22486 दिल्ली- मोंगा इंटरसिटी 10 से 13 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • 14737- 14738 कालिंदी एक्सप्रेस 14, 16 व 17 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 4462 रोहतक- दिल्ली, 4424 जींद- दिल्ली, 4456 जींद- दिल्ली, 4988 जींद- दिल्ली, 4453 नई दिल्ली- जींद, 4431 दिल्ली- जाखल, 4432 जाखल- दिल्ली को 7 से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी.
यह भी पढ़े -  दिल्ली सरकार ने बुजुर्गो को दी बड़ी खुशखबरी, अब 'संजीवनी योजना' के तहत मिलेगा फ्री इलाज

रूट डायवर्ट से संचालित ट्रेन

ट्रेन नंबर 4454 जींद- नई दिल्ली, 4089- 4090 दिल्ली- हिसार व ट्रेन नंबर 4425 को 14 से 16 जनवरी तक रद्द किया गया है. ट्रेन नंबर 16318, 19804, 12439, 14727, 14728, 15909, 12481 व 14731 को रूट डायवर्ट से संचालित किया जाएगा. कुछ ट्रेनों को रोहतक जंक्शन से संचालित किया जाएगा.

बहादुरगढ़ से संचालित करने की मांग

सर्दी के मौसम की शुरुआत से धुंध के चलते कई ट्रेनों को पहले ही रद्द किया जा चुका है. अब शकूरबस्ती स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते एक महीने से ज्यादा समय तक दिल्ली- रोहतक रेलवे लाइन पर ज्यादातर ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से रेलयात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली- रोहतक दैनिक रेलयात्रियों ने मांग करते हुए कहा कि जींद व भिवानी की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों को सुबह- शाम बहादुरगढ़ स्टेशन से संचालित किया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit