हरियाणा सरकार के निर्देश, ये कर्मचारी घर से करेंगे कार्य

पंचकूला । हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमितों केसों के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्णय लिया है कि अंडर सेक्रेटरी एवं समकक्ष और इससे नीचे के अधिकारी कर्मचारी घर से काम कर सकेंगे. साथ ही कार्यालयों में 50% उपस्थिति करने का निर्णय भी लिया गया है. हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि डिप्टी सेक्रेटरी और इससे उपर के स्तर के अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय आएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

haryana cm press conference

जारी निर्देशों के अनुसार 50% कर्मचारियों को कार्यालय बुलाने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को रोस्टर प्रणाली बनाने के निर्देश दिए हैं. संबंधित कार्यालय की जरूरत के मुताबिक 50% से अधिक कर्मचारी बुलाने का निर्णय संबंधित कार्यालय के प्रभारी पर छोड़ दिया गया है.

निर्देशों में कहा गया है कि जो अधिकारी किसी दिन किसी कारणवश कार्यालय आने में असमर्थ हैं तो उसे फोन या अन्य माध्यम से घर से काम करने के लिए उपलब्ध रहना होगा. कंटेनमेट जोन में रह रहे कर्मचारियों को कंटेनमट जोन के डी -नोटिफाई होने तक आफिस आने की छूट रहेगी. कार्यालय आने वाले अधिकारी -कर्मचारी कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए कार्यालय में मास्क लगाने, सेनेटाइज करने और सोशल डिस्टेंस जैसे निर्देशों का पालन करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

लिफ्ट, कैंटीन आदि जगहों पर भीड़ न करने और मीटिंग आवश्यक हो तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इन निर्देशों के साथ ही 45 वर्ष से ऊपर के सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit