हरियाणा में 1 मई से इन लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सिन का टीका, देखे रिपोर्ट

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से लगातार फैलता जा रहा है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार राज्य में कोरोना वैक्सिनेशन अभियान चला रही है. कोरोना वैक्सिनेशन के शुरुआती चरण में हरियाणा सरकार ने केवल 60 साल से अधिक आयु एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हरियाणा वासियों को ही कोरोना का टीका लगाने का फैसला लिया था.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

CORONA

परंतु अब भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 1 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को भी कोरोना वैक्सिन दी जाएगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने लिखा है कि ऐसे महत्वपूर्ण व जीवन रक्षक निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद. उन्होंने सभी युवाओं से अनुरोध किया है कि कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit