प्राइवेट स्कूल संचालको ने भरी हुंकार, बोले एक मई से हर हाल में खोलेंगे स्कूल

भिवानी । हरियाणा में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दौरान प्राइवेट स्कूल संचालक 1 मई 2021 से हर कीमत पर स्कूलों को खोलने की जिद पर अड़ गए हैं. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी भी अधिकारी ने विद्यालयों को बंद करवाने की कोशिश की तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा की अगुवाई में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए स्कूल संचालक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के गेट पर एकत्रित हो गए.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

bseh news today

लगभग 3 घंटों तक धरना प्रदर्शन करने के पश्चात और नारेबाजी करने के पश्चात प्राइवेट स्कूल संचालकों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने चेतावनी भी दी कि 1 मई 2021 से हर हाल में निजी विद्यालयों को संचालक खोलेंगे और अगर किसी भी अधिकारी ने विद्यालय को बंद करवाने का प्रयास किया तो उसका विरोध किया जाएगा. प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

प्राइवेट स्कूल संचालकों की मांगे

  • सीमित संख्या के साथ सरकार स्कूल खोलने की अनुमति दें.
  • दो शिफ्ट में कक्षाएं लगाने की मंजूरी मिले या वैकल्पिक व्यवस्था हो.
  • टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल बंद रहने तक सहायता राशि दी जाए.
  • एनसीआर के स्कूलों की बसों की अवधि (10 साल) खत्म हो गई है, उनकी अवधि दो साल बढ़ाई जाए.
  • स्कूल बसों का पैसेंजर टैक्स, इंश्योरेंस माफ हो.
  • बसों और स्कूल भवन के लोन की वसूली छह महीने स्थगित की जाए, बिजली बिल माफ किए जाएं.
  • 134-a के तहत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के बकाया पैसे सरकार तुरंत जारी करे.
  • बोर्ड परीक्षा रद्द हो जाने के कारण बोर्ड परीक्षाओं की फीस स्कूलों को रिफंड की जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit