नई दिल्ली । सेना मुख्यालय दिल्ली (इंडियन आर्मी) ने वॉशर मैन व बार्बर के पदों के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पुरुष व महिला दोनों ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी तथा एससी वर्ग के आवेदकों को नियम के अनुसार कुछ छूट भी दी जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेतनमान
इन पदों पर भर्ती के जाने वाले उम्मीदवारों के लिए 18000-56900 रुपए वेतनमान तय किया गया है.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं है अर्थात यह आवेदन निशुल्क होंगे.
शैक्षिक योग्यता
वॉशर मैन – आवेदक दसवीं पास तथा कपड़े धोने में सक्षम होना चाहिए
बार्बर – आवेदक दसवीं पास तथा आवेदक को बार-बार ट्रेड का पूरा ज्ञान होना चाहिए.
आवेदन भेजने का पता
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाक द्वारा निर्धारित किए गए परिपत्र के अनुसार 31 मई 2021 से पहले पहले 1 Army HQ Sig. Regt. Signals Enclave, New delhi-110010 पते पर संबंधित दस्तावेजों की प्रतियों के साथ भेज दे.
आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज
- मूल प्रमाण पत्र को आवेदन के साथ नहीं भेजना है उनके स्थान पर उनकी प्रतियां भेजी जानी चाहिए.
- शक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के सर्टिफिकेट
- जन्म तिथि दसवीं का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि( यदि आवेदक एससी वर्ग से संबंधित है तो)
- 2स्वयं का पता लिखा पांच ₹5 की डाक टिकट लगा लिफाफा
- यदि कोई अनुभव है तो उसके प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
अन्य सामान्य निर्देश
- आवेदन वाले लिफाफे पर application for the post of…… अवश्य लिखें
- आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट व अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाने चाहिए.
वॉशर मैन के लिए सामान्य तथा बार्बर मैं सामान्य व एससी वर्ग के लिए आवेदन किया जा सकता है. - सामान्य वर्ग के पदों के लिए आरक्षित वर्ग के आवेदक आवेदन भेज सकते हैं लेकिन ऐसे में यह आवेदक की आयु में छूट गया ने आरक्षण की छूट नहीं ले पाएंगे.
- इंटरव्यू व परीक्षा के लिए आवेदकों को अपने जोखिम पर आना होगा , तथा किसी भी आवेदक को कोई टीए व डीए नहीं दिया जाएगा.