भिवानी | आशा वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय पर चल रहा धरना बुधवार काे भी जारी रहा. धरने की अध्यक्षता हुकम कौर व संचालन जिला सचिव सुशीला ने किया. आशा वर्कर यूनियन जिला सचिव सुशीला देवी व सीटू नेता सुखदेव ने कहा कि भाजपा और जजपा सरकार आशा वर्करों की मांगों का समाधान नहीं कर रही है.
मुख्यमंत्री के ओएसडी कृष्ण बेदी ने मुख्यमंत्री के कोरोना से ठीक होने पर बातचीत का आश्वासन दिया था जिस कारण आशा वर्कर्स यूनियन ने हड़ताल को अब वापस ले लिया है. अब मुख्यमंत्री ठीक होकर राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय हो चुके हैं. मगर मुख्यमंत्री के साथ अब तक कोई बात नहीं हुई है.
सरकार का यही चाल-चलन रहा और 29 सितम्बर तक मीटिंग की डेट नहीं मिलती है तो 29 सितंबर को प्रदेश की आशा वर्कर्स मुख्यमंत्री के गृह निवास पर प्रदर्शन करेगी. इस अवसर पर रेखा, हुकम कौर, पूनम,,लक्ष्मी, पूजा, सुमन, सुशीला, नीलम बिमला, सुखदेव, जयप्रकाश परमार, विनोद सांगा, राजेश आदि शामिल रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!