चंडीगढ़ । प्रदेश में मौसम के अंगड़ाई लेने से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहने का अनुमान है. गेहूं कटाई के सीजन में दूसरी बार मौसम में बदलाव होने से कटाई और तूड़ी बनाने का काम प्रभावित हुआ है. आसमान में बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी से गेहूं की नली नमी पकड़ जाती है, जिससे गेहूं कटाई और तूड़ी बनाने वाली मशीनें नहीं चल पातीं. किसानों को उम्मीद है कि सुबह अच्छी धूप खिलने से दोपहर बाद काम शुरू हो सकता है.
अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर कई किवंटल गेहूं की आवक हुई है. ऐसे में मौसम में बदलाव की वजह से खुलें में पड़े गेहूं के भीगने का भी डर बना रहता है. अभी भी अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर 30 लाख किवंटल से अधिक गेहूं खूले आसमान के नीचे पड़ा है.
किसानों को हो सकता है नुकसान
हरियाणा में इन दिनों गेहूं कटाई के बाद खेत में बचे फसली अवशेषों से पशुओं के लिए तूड़ी बनाने का काम तेजी से चल रहा है. लेकिन मंगलवार को मौसम में बदलाव की वजह से दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आने और नमी बढ़ने पर तूड़ बनाने का काम प्रभावित हुआ है. इन दिनों में अधिक बारिश से किसानों को नुक़सान अधिक हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!