जींद । बिजली निगम 25 अप्रैल से गांवों और एग्रीकल्चर फीडर की बिजली सप्लाई पुराने शेड्यूल के हिसाब से करने जा रहा है. गेहूं की फसल के सीजन को देखते हुए निगम ने एक अप्रैल से सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद कर रखी थी. वहीं खेतों में भी रात को साढ़े तीन घंटे ही बिजली सप्लाई दी जा रही थी ताकि शार्ट सर्किट की वजह से गेहूं की फसल को नुक़सान ना हो.
दिन में बिजली ना आ पाने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति एवं हरा चारा काटने में दिक्कत आ रही थी. जिन फीडरो के नीचे फसल कटाई का काम पूरा हो चुका है तो संबंधित फीडर से जुड़े गांव के सरपंच अपने एरिया में एसडीओ से मिलकर 25 अप्रैल से पुराने शेड्यूल के हिसाब से दिन में बिजली सप्लाई शुरू करवा सकते हैं.
बिजली निगम जींद सर्कल एसई श्यामबीर सैनी ने बताया कि फसल कटाई का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. इसलिए सोमवार से गांवों में दिन में भी पहले की तरह बिजली सप्लाई शुरू की जाएगी. अगर 25 अप्रैल के बाद भी किसी फीडर के नीचे फसल कटाई व थ्रेसिग का काम बचा है, तो वहां सरपंच सूचना दें ताकि वहां फीडर पर दिन के समय की सप्लाई बंद रखी जा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!