Haryana School: हरियाणा का यह स्कूल दे रहा है प्राइवेट स्कूलों को मात

कुरुक्षेत्र | यदि हम सरकारी स्कूल कि बात करे तो टूटी फूटी कक्षाएं, गन्दा टॉयलेट आदि तस्वीरें हमारे जेहन में आती है, इसी वजह से लोग मजबूर होकर अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूलों में भेजते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे सरकारी स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ चूका है. यह स्कूल कुरुक्षेत्र जिले के मुर्तजापुर में हैं. इस स्कूल में वो सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो हम प्राइवेट स्कूलों में एक भरी फीस देकर हमारे बच्चो को उपलब्ध कराते हैं.

यह भी पढ़े -  राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को दी जाएगी छात्रवृत्ति, 2 दिसंबर तक करें आवेदन

Kurukshtra School

यहां के शिक्षकों का कहना है कि यहां के प्रिंसिपल वीरेन्द्र वालिया के सकारात्मक सोच और मेहनत के कारण यह सब संभव हुआ है. उनकी आधुनिक सोच के कारण यह स्कूल जिला का सबसे बेहतर स्कूल बन गया है. यहां सिर्फ सिलेबस की ही पढ़ाई नहीं होती बल्कि शिक्षा को और बेहतर और बनाने पर भी ध्यान दिया जाता है. पढ़ाई के अलावा यह स्कूल खेल और अन्य कार्यक्रमों में भी आगे रहता है. पिछले दो साल से यह स्कूल बोर्ड क्लास के रिजल्ट में 100 % आ रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम, ऐसे देखें नतीजे

इसकी सुंदरता के लिए इसे जिला व ब्लॉक स्तर पर इनाम मिल चुके हैं. इस स्कूल में स्लोगन की जगह पर मैथ्स तथा साइंस के फॉर्मूले, हिंदी और संस्कृत आदि से सम्बंधित चार्ट बनाकर लगाए गए हैं जिससे यदि कभी कोई शिक्षकों अनुपस्थित रहे तो बच्चो की पढ़ाई न रुक सके. यहां का टॉयलेट हाई टेक टेक्नोलॉजी का है. यहां के पार्क के लिए ग्राम पंचायत व सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह वाजवा ने लगभग 5 लाख पौधों को आन्ध्र प्रदेश से विशेष रूप से मॅगवाये थे. अगर आप यहां की सुंदरता देखेंगे तो लगेगा की किसी बड़े होटल में हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit