मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए आदेश, बढ़ेगी इन पांच जिलो मे सख्ती

चंडीगढ़ ।  हरियाणा के 5 जिलों में कोरोना के बढ़ते  केसों को देखते हुए सख्ती बढ़ाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कोविड- मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में आज यह फैसला लिया गया.

cm anil vij

इन जिलों में बढ़ाई जाएगी सख्ती 

बता दें कि इस बैठक में सीएम ने बताया कि प्रदेश के 5 जिलों में हालात ज्यादा खराब है. यहां पर कोरोना के ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में यह आवश्यक है कि इन स्थानों पर सख्ती बढ़ाई जाए. इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल,हिसार और सोनीपत शामिल है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. देश के कई हिस्सों में जिला उपायुक्त और स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर कार्यवाही कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit