मई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें बैंकों से जुड़ा जरूरी काम

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में वैसे तो सभी बैंक खुले हुए हैं, परंतु मई के महीने में 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसी स्थिति में एक तो लॉकडाउन ऊपर से बैंक भी बंद, तो ऐसे में लोगों के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. इसलिए आपके लिए यही बेहतर होगा कि बैंकों से संबंधित कार्य पहले ही पूर्ण कर लें. जिससे बाद में आपको कोई दिक्कत ना उठानी पड़े. आइए हम आपको बताते हैं कि मई के महीने में किन किन कारणों से और किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Bank Image

मई के महीने में कुल 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. 1 मई को मजदूर दिवस है जिसकी वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा. उसके बाद 3 मई को रविवार है, 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 8 मई को रविंद्र नाथ टैगोर जयंती, 9 मई को सेकंड सैटरडे, 10 मई को फिर रविवार, 17 मई को फिर रविवार, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अतिरिक्त 21 मई को शब-ए-कादर है, 22 मई को जुम्मत उल विदा, 23 मई को चौथा शनिवार, 24 मई को फिर रविवार , 25 मई को ईद है और 31 मई को फिर रविवार की छुट्टी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

 

Date State Holiday
1 मई 2021 सभी राज्य मजदूर दिवस
3 मई 2021 सभी राज्य रविवार
7 मई 2021 पटना, तिरुवनंतपुरम, कोलकाता, कोची, इंफाल, बेलापुर, मुंबई, नागपुर, पणजी, हैदराबाद, गुवाहटी, चेन्नई, बेंगलुरु बुद्ध पूर्णिमा
8 मई 2021 कोलकाता रवींद्र नाथ टैगोर जयंती
9 मई 2021 सभी राज्य दूसरा शनिवार
10 मई 2021 सभी राज्य रविवार
17 मई 2021 सभी राज्य रविवार
21 मई 2021 जम्मू, श्रीनगर शब-ए-कादर
22 मई 2021 जम्मू, श्रीनगर जुम्मत-उल-विदा
23 मई 2021 सभी राज्य चौथा शनिवार
24 मई 2021 सभी राज्य रविवार
25 मई 2021 सभी राज्य ईद-उल-फित्र
31 मई 2021 सभी राज्य रविवार
यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Note: अधिक जानकारी के लिए आप आपके बैंक में सपर्क करे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit