शटर लगाकर जिम में कसरत कर रहे थे युवक, जाने फिर क्या हुआ

अंबाला। शासकीय नियम तोड़कर लोग जिम में कसरत कर रहे थे. पुलिस ने दस युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि शाम 6:00 बजे के बाद खुले जिम में यह युवक कसरत कर रहे थे, इसके बाद पुलिस ने जिम पर रेड मार दी. उस समय जिम का शटर नीचे किया हुआ था.

ambala gym news

 कसरत कर रहे युवकों को पुलिस पकड़ कर ले गई 

पुलिस द्वारा जब जिम का शटर हटाया गया, तो उन्होंने देखा कि अंदर 10 युवक व एक युवती  कसरत कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस भरे बाजार से युवकों को पैदल ही थाने में ले गई. कैंट के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में इन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़े -  Indian Railways: कोहरे की वजह से थमेंगे रेलगाड़ियों के पहिए, 3 महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें

उन्होंने कहा कि 6:00 बजे के बाद राशन व दवा को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार की दुकान खोलने की इजाजत नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सख्त आदेश दिए गए हैं. कोरोनावायरस के विस्तार को रोकने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit