चार बार विधायक रहे राव धर्मपाल का निधन, कोरोना के चलते अस्पताल में थे भर्ती

गुरुग्राम । कोरोनावायरस संक्रमण के बीच दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से राजनीतिक गलियारे से एक बुरी खबर आई है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे 79 वर्षीय राव धर्मपाल का सोमवार देर रात निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वो कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे.

rao dhrampal death

फिलहाल वे गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज पुरा करवाने के बाद सेक्टर-15/2 स्थित अपने मकान में रह रहे थे. रविवार को दोबारा से तबीयत में गड़बड़ी के चलते उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. वह सोहना विधानसभा क्षेत्र से तीन बार एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बार विधायक रह चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

साल 1991 से 1996 के दौरान वे हरियाणा सरकार में मंत्री रहे. उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया-‘ राव धर्मपाल के रूप में उन्होंने अपना एक कर्मठ सहयोगी खो दिया.’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit