झज्जर | जहां इस कोरोना काल में लोग बेरोजगार हो रहे हैं वही दूसरी ओर आये दिन लोगो को नौकरी के नाम पर ठगने के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार ठगों ने बड़ी चालाकी से हरियाणा सरकार की ही वेबसाइट कि तरह ही एक वेबसाइट बनाकर लोगो को ठगने की कोशिश की है. जिसकी जानकारी झज्जर के वकील रविंद्र कौशिक ने रोहतक रेंज के एडीजीपी संदीप शिखर को इस मामले कि सूचना देकर शिकायत की.
इस ठगी के मामले में चालाकी से ठगो ने हरियाणा सरकार कि वेबसाइट कि तरह ही एक वेबसाइट बनाकर उसमे सरकारी प्रतीकों तथा चिन्हो का प्रयोग किया. जिससे लोगो को लगा कि यह सरकारी वेबसाइट है. इसके बाद इसमें विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकली गयी जैसे कि नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वार्ड बॉय एवं चपरासी आदि शामिल थे. इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गयी जिसमे बेरोजगारों से उनका पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, इमेल तथा फोन न. की जानकारी मांगी गयी.
इसके बाद आवेदनकर्ताओ से ऑनलाइन फीस 320 रूपये गूगल पे या फोन पे करने को कहा गया. इसके अलावा, ऑनलाइन आवेदन की तिथि सिर्फ 22 सितम्बर तक ही की थी जिससे आवेदनकर्ता इस बारे में ज्यादा छानबीन न कर पाएं और उनके जाल में जल्दी फंस जाएँ. इसके साथ-साथ नौकरियों के इंटरव्यू के लिए अक्टूबर तथा नवंबर में फोन या ईमेल द्वारा जानकारी देने की बात कही. इस वेबसाइट के संचालनकर्ता का कोई नाम व पता वेबसाइट पर नही दर्शाया गया है. फिलहाल इस मामले कि जांच चल रही है कि यह वेबसाइट कब से चल रही है और यह युवाओ को कितना ठग चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!