पंचुकला में ड्राइवर के लिए सीधी भर्ती, केवल इंटरव्यू से होगा सेलेशन

पंचकूला । हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड हारट्रोन पंचकूला ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पुरुष व महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन हुआ है.
ड्राइवर के  रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है.

latest driver job 2021

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आयु की गणनाअंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी.

आवेदन पत्र

आवेदन पत्र हारट्रोन की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

Notification Download

Application Form Download

आवेदन के लिए योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा LTV लाइसेंस और कम से कम 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

वेतनमान

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का वेतन ₹18700 मासिक तय किया गया है.

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को 590 रुपए का बैंक ड्राफ्ट Haryana State Electronics Development Corporation Ltd. के पक्ष में चंडीगढ़ को भेजना है. यदि उम्मीदवार शुल्क बैंक ड्राफ्ट से भेज रहे हैं तो बैंक ड्राफ्ट के पीछे पद का नाम तथा उम्मीदवार का नाम व पता अवश्य लिखा होना चाहिए. आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक निम्नलिखित विवरण के अनुसार भी भेजा जा सकता है

Bank Name- State Bank of India

Account number- 10847614673

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

IFSC Code – SBIN0011705

Address- SME Branch, SCO 99 -217, Madhya Marg. Sector 8 C Chandigarh

आवेदन शुल्क उपरोक्त विवरण के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा करा कर उसकी रसीद आवेदन के साथ भेज सकते हैं.

डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता

उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र तय की गई प्रक्रिया के अनुसार 7 मई 2021 तक O/o DGM ( P&A), HARTRON Bhawan, Bays No. 73-76, Sector -2, Panchkula -134109 के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की सेम सत्यापित प्रतिलिपि ओं के साथ भेज सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि वह अपना आवेदन पत्र केवल डाक के माध्यम से ही भेजें.

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज

  • शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र
  • ₹590 का बैंक ड्राफ्ट या ऑनलाइन जमा रसीद
  • यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि
यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

अन्य सामान्य निर्देश

  • आवेदन वाले लिफाफे पर application for the post of drivers purely on contract basis अवश्य लिखें.
  • आवेदन के सभी कॉलम बड़े एवं स्पष्ट अक्षरों में भरे.
  • नियुक्ति संविदा के आधार पर 1 वर्ष के लिए की जानी प्रस्तावित है.
  • आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit