18 वर्ष आयु से कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्वाइंटमेंट बुक

नई दिल्ली । देश में 18 या इससे ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन एक मई से शुरू होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से यानि 28 अप्रैल शाम 4 बजे से शुरू होगा. 18+ उम्र के वे लोग जो वैक्सीन लगवाना चाहते हैं , उनके लिए बुधवार को शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. ऐसे लोगों को अप्वाइंटमेंट भी प्राइवेट और राज्य सरकार के सेंटर्स की उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगा. यानि राज्यों में एक मई को वैक्सीनेशन के लिए तैयार सेंटर्स के आधार पर ही लोगों को अप्वाइंटमेंट दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

CORONA

बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं लगेगा वैक्सीन

आप पहले से रजिस्ट्रेशन कर अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं. इसके लिए कोरोना वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क प्लेटफार्म बनाया है. इस इलैक्ट्रोनिक प्लेटफार्म पर वैक्सीनेशन से जुड़ा हर डाटा उपलब्ध होगा.

रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

  • आरोग्य सेतु एप्लिकेशन और कोविन की बेबसाइट (Covin.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है. इसके लिए आपको यह करना होगा-
  • मोबाइल नंबर को OTP से वैरिफाई करना होगा.
  • आधार कार्ड,पैन कार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र के अनुसार जानकारी देनी होगी.
  • पिनकोड आदि डालकर वैक्सीनेशन साइट , तारीख और समय चुनना होगा.
  • एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा.
  • सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री लगेगी. प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के 250 रुपए देने होंगे.
  • जिन राज्यों ने 18+ को भी फ्री में वैक्सीनेशन लगाने का फैसला लिया है. वहां एक सी व्यवस्था होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit